
CM Pushkar Singh Dhami: Uttarakhand: Ankita Bhandari Case:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वर्गीय अंकिता भंडारी के माता-पिता से भेंट कर उनसे संवेदनशील एवं गंभीर संवाद किया। इस अवसर पर अंकिता के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी एवं माता सोनी देवी ने प्रकरण से जुड़ी अपनी पीड़ा, भावनाएं और चिंताएं मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं। मुख्यमंत्री ने पूरे ध्यान और संवेदनशीलता के साथ पीड़ित परिवार की बातों को सुना और उन्हें ढांढस बंधाया।
मुख्यमंत्री धामी ने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार इस कठिन समय में पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और उन्हें अकेला नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मामले में न्याय सुनिश्चित करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि दोषियों को कानून के दायरे में लाकर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग प्रदान करने और उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार कर सकारात्मक कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री ने दोहराया कि सरकार न्याय की प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ आगे बढ़ाएगी।






