Uttarakhand News

युवाओं के बीच धरने पर पहुंचे धामी,सीएम के साथ-साथ अभिभावक और दोस्त की भूमिका में आए नजर

Ad

Uttarakhand: CBI: Pushkar Singh Dhami: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार दोपहर एक बार फिर अपने अलग अंदाज से युवाओं का दिल जीत लिया। परेड ग्राउंड में चल रहे धरने पर जब वे अचानक पहुंचे, तो वहां मौजूद युवा हैरान रह गए। इस दौरान उन्होंने न केवल युवाओं की भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी शंकाओं को दूर किया, बल्कि खुद को एक मुख्यमंत्री के साथ-साथ अभिभावक और दोस्त की भूमिका में भी पेश किया।

धामी ने कहा कि चाहें तो यह वार्ता मुख्यमंत्री कार्यालय में भी हो सकती थी, लेकिन उन्होंने युवाओं से धरना स्थल पर ही संवाद करना सही समझा। उन्होंने माना कि गर्मी और त्योहारी सीजन के बीच युवाओं का आंदोलन करना उन्हें भी खटक रहा था, और वे लगातार इस स्थिति को लेकर चिंतित थे।

मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि सरकार भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के युवाओं की जिंदगी में सरकारी नौकरी का महत्व बेहद गहरा है, क्योंकि यहां युवा सिर्फ पढ़ाई ही नहीं करते, बल्कि नौकरी पाने के लक्ष्य के साथ मेहनत करते हैं। यही कारण है कि सरकार युवाओं के सपनों को किसी भी कीमत पर टूटने नहीं देगी।

उन्होंने याद दिलाया कि बीते चार साल में राज्य में रिकॉर्ड 25 हजार सरकारी नौकरियां दी गई हैं और नकल विरोधी सख्त कानून भी लागू किया गया है। धामी ने यह भी घोषणा की कि भर्ती से जुड़ी किसी भी शिकायत की सीबीआई जांच कराने को वे पूरी तरह तैयार हैं।

धरने पर पहुंचे सीएम ने युवाओं को एक और बड़ी राहत देते हुए आंदोलन के दौरान दर्ज किए गए मुकदमों को वापस लेने की भी घोषणा की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार उनके सुरक्षित भविष्य के लिए पूरी तरह से संकल्पित है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top