देहरादून: बीते दिन उत्तराखंड में हुई बारिश और बर्फबारी से ठंड में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। सुबह और शाम के समय तेज ठंडी हवाएं चल रही हैं, वहीं धूप निकलने पर कुछ गर्मी का अहसास हो रहा है। हालांकि, प्रदेशवासियों को बारिश और बर्फबारी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड के पांच जिलों में आज भी बारिश होने की संभावना है। उत्तरकाशी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि प्रदेश के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा।
देहरादून में मौसम का हाल
राजधानी देहरादून में आसमान साफ रहने के बावजूद आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। यहां अधिकतम तापमान 25°C और न्यूनतम तापमान 10°C के आसपास रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने देहरादून में बारिश के कोई विशेष अलर्ट जारी नहीं किए हैं।
ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी
उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों जैसे केदारनाथ, बदरीनाथ, तुंगनाथ, मद्महेश्वर और अन्य स्थानों में जमकर बर्फबारी हुई। इस बर्फबारी के कारण तापमान में भारी गिरावट आई है और यहां के दृश्य बेहद खूबसूरत हो गए हैं। जौनसार-बावर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद एक अद्भुत नजारा देखने को मिला।
कृषि पर सकारात्मक असर
वहीं, लंबे समय बाद हुई बारिश और बर्फबारी से काश्तकारों के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिल रही है। किसान इस बारिश और बर्फबारी को अपनी फसलों के लिए अच्छा मान रहे हैं, क्योंकि इससे खेतों को आवश्यक नमी मिल रही है और अच्छी पैदावार होने की संभावना जताई जा रही है।
