Bageshwar News

उत्तराखंड चुनाव: नामांकन की थी तैयारी, यहां पार्टी ने बदल दिया उम्मीदवार


Uttarakhand: Election News: कांग्रेस पार्टी ने बागेश्वर नगर पालिका सीट के लिए अपने प्रत्याशी का नाम बदल दिया है, जिससे क्षेत्र में राजनीतिक हलचल मच गई है। पहले कांग्रेस ने अपनी सूची में कवि जोशी का नाम घोषित किया था, लेकिन अब दूसरी सूची में पार्टी ने बागेश्वर से गीता रावल का नाम उम्मीदवार के तौर पर जारी किया है।

कांग्रेस पार्टी के इस अचानक बदलाव ने बागेश्वर की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं को भी चौका दिया है। पहले घोषित प्रत्याशी के समर्थकों में मायूसी और असमंजस की स्थिति देखी जा रही है, वहीं गीता रावल के समर्थक काफी खुश हैं।

Join-WhatsApp-Group

गौरतलब है कि बागेश्वर नगर पालिका सीट पर चुनावी मुकाबला रोचक होता जा रहा है, और इस बदलाव ने कांग्रेस की रणनीति पर सवाल उठने शुरू कर दिए हैं। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार यह निर्णय पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा लिया गया है।

गीता रावल के समर्थक उनके चयन को पार्टी की एक अच्छी पहल मानते हैं, और उम्मीद जताते हैं कि उनकी जीत निश्चित होगी। अब बागेश्वर में आगामी चुनाव को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ गई है, क्योंकि यह देखना होगा कि गीता रावल को कितनी लोकप्रियता मिलती है और क्या कांग्रेस इस बदलाव के बाद अपने समर्थकों को संतुष्ट कर पाएगी।

दूसरी ओर  नाराज कवि जोशी ने तहसील रोड स्थित अपने आवास में अपने समर्थकों के साथ बैठक कर कहा कि पार्टी ने मेरी राजनीतिक हत्या करने का प्रयास किया है। अगर पार्टी मुझे टिकट नहीं देती है तो निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरूंगा। जिसके बाद से नगर में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। लोग सार्वजनिक स्थानों में इस हलचल की चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं।

To Top