Uttarakhand News

डरे नहीं कॉल करें, जनसुविधा के लिए उत्तराखंड में जारी हुआ कोरोना हेल्प लाइन नंबर


डरे नहीं कॉल करें, जनसुविधा के लिए उत्तराखंड में जारी हुआ कोरोना हेल्प लाइन नंबर

हल्द्वानी: राज्य में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। प्रशासन और शासन द्वारा लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। कोविड-19 के विषय में लोगों को सही जानकारी मिली इस दिशा में भी काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर जनसम्पर्क अधिकारी विजय बिष्ट ने कोरोना काल में जन सुविधा हेतु हेल्प लाइन नम्बर 7895322390 जारी किया है। हेल्पलाइन नंबर जारी करने के दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कोविड-19 के उपचार या अन्य समस्या होती है तो वे उनसे इस हेल्प लाइन नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं।

This image has an empty alt attribute; its file name is himalaya-school-haldwani.jpeg

सरकार के साथ ही प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग पूरी मुस्तैदी से इस महामारी संकट की घड़ी में लोगो की सेवा उपचार में जुटा हुआ है। सरकार कोविड-19 को लेकर बेहद सजग व संजीदा है तथा मरीजों के उपचार हेतु संसाधन की कोई कमी नही है। उन्होने लोगो से अपील की है कि सरकार तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नियमों का गम्भीरता से पालन करें तथा प्रयाप्त समाजिक दूरी, मास्क सेनिटाइजर का उपयोग करें तथा कोरोना को हराने के लिए पूरी सावधानियां बरते।

Join-WhatsApp-Group

बता दें कि इससे पहले हेल्थ डिपार्मेंट ने भी कोरोना रिपोर्ट के लिए लोगों को परेशानी को देखते हुए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। कोरोना वायरस की जांच के तीन-चार दिन बार लोग अपनी रिपोर्ट का अपडेट नंबर कर हासिल कर सकते हैं। सुबह 11 बजे से दो बजे तक 05946-281234 पर संपर्क कर लोग अपनी रिपोर्ट का अपडेट हासिल कर सकते हैं। लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए एक व्यक्ति की ड्यूटी इस काम के लिए लगा दी है। रिपोर्ट के लिए लोगों को 2-3 दिन का इंतजार करना होगा और इसके बाद ही फोन नंबर पर रिपोर्ट मिल पाएगी। 

This image has an empty alt attribute; its file name is HALDWANILIVE-scaled.jpg
To Top