Uttarakhand News

नैनीताल: सहायक निदेशक निलंबित, 30 लाख रुपए का घोटाला सामने आया


Uttarakhand News: Haldwani News: नैनीताल-लालकुआं दुग्धसंघ के तत्कालीन जीएम और वर्तमान में डेयरी विकास विभाग के सहायक निदेशक, निर्भय नारायण सिंह को 30 लाख रुपये की वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई शासन के निर्देश पर की गई, जब 2023 में लालकुआं दुग्धसंघ के कार्यों में 30,04,480 रुपये की गड़बड़ी का मामला सामने आया।

कुमाऊं कमिश्नर की जांच में आरोप सही

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और डेयरी विकास विभाग के सहायक निदेशक लीलाधर सागर की जांच में आरोप सही पाए गए। मई 2024 में कमिश्नर की जांच के बाद, सिंह को जीएम पद से हटा दिया गया था।

Join-WhatsApp-Group

आरटीआई से खुलासा, 30 लाख का घोटाला

2023 में एक आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा घोटाले की शिकायत की गई थी। आरोप था कि जीएम के पद पर रहते हुए सिंह ने टेंडर वितरण, सूचना प्रकाशन, पशमीना रजाई खरीद, और कमेटी के भ्रमण में 30,04,480 रुपये का अनावश्यक खर्च किया।

विभागीय जांच में फिर साबित हुआ दोष

जनवरी 2024 में कुमाऊं कमिश्नर को जांच सौंपी गई, जिसमें आरोप सही पाए गए। इसके बाद डेयरी विकास विभाग के सहायक निदेशक लीलाधर सागर ने विभागीय जांच की, और रिपोर्ट सितंबर 2024 में शासन को भेजी गई। रिपोर्ट में सिंह को दोषी मानते हुए तत्काल निलंबन की सिफारिश की गई।

निलंबन आदेश जारी

उत्तराखंड अधिप्राप्ति नियमावली, 2017 के उल्लंघन के आधार पर, सचिव डॉ. बीबीआरसी पुरुषोत्तम ने निर्भय नारायण सिंह को निलंबित करने के आदेश दिए। निलंबन के दौरान उन्हें निदेशक कार्यालय में संबद्ध करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

To Top