
Uttarakhand: Rain: Alert: अगले तीन घंटों के भीतर (दिनांक 05 अगस्त 2025, शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक) उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम अत्यंत खराब रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, उधम सिंह नगर और उत्तरकाशी जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों के विभिन्न क्षेत्रों जैसे जानकी चट्टी, पुलम सुमड़ा, पुरोला, बाराहाट रेंज, चिन्यालीसौड़, बद्रीनाथ, केदारनाथ, कर्णप्रयाग, लोहाघाट, डीडीहाट, मुनस्यारी, रुद्रपुर, खटीमा, जसपुर और इनके आस-पास के इलाकों में तेज से बहुत तेज बारिश के साथ गरज और बिजली के साथ तूफान आने की प्रबल आशंका है।
स्थानीय प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।






