Uttarakhand News

उत्तराखंड के यात्रियों के लिए अपडेट, रेलवे ने दो ट्रेनों में जोड़े एक्स्ट्रा कोच


Uttarakhand News: Railways: रेलवे से उत्तराखंड के यात्रियों के लिए बड़ी खबर आई है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों में अस्थाई रूप से अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं। निम्नलिखित गाड़ियों में यह सुविधा उपलब्ध होगी:

  • गाड़ी संख्या 14717 (बीकानेर-हरिद्वार एक्सप्रेस): बीकानेर से 02.10.2024 से 30.10.2024 तक एक अतिरिक्त वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच और एक अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़ा जाएगा।
  • गाड़ी संख्या 14718 (हरिद्वार-बीकानेर एक्सप्रेस): हरिद्वार से 03.10.2024 से 31.10.2024 तक एक अतिरिक्त वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच और एक अतिरिक्त स्लीपर कोच उपलब्ध होगा।
  • गाड़ी संख्या 14888 (बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस): बाड़मेर से 01.10.2024 से 31.10.2024 तक एक अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़ा जाएगा।
  • गाड़ी संख्या 14887 (ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस): ऋषिकेश से 03.10.2024 से 02.11.2024 तक एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा।
  • गाड़ी संख्या 14816 (ऋषिकेश-श्री गंगानगर एक्सप्रेस): ऋषिकेश से 02.10.2024 से 01.11.2024 तक एक अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़ा जाएगा।
  • गाड़ी संख्या 14815 (श्रीगंगानगर-ऋषिकेश एक्सप्रेस): श्रीगंगानगर से 03.10.2024 से 02.11.2024 तक एक अतिरिक्त स्लीपर कोच उपलब्ध होगा।

इस निर्णय से यात्रियों को यात्रा के दौरान अधिक सुविधा मिलेगी।

Join-WhatsApp-Group

To Top