उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़ों की संख्या 400 हो रही है। अभी- अभी मिले ताजा अपेडट के अनुसार राज्य में 11 कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हरिद्वार में 6 मरीज और टिहरी में 5 मरीजों के सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। यह सैंपल एम्स ऋषिकेश भेजे गए थे।
उत्तराखंड के जिलों की स्थिति- कुल 411
अल्मोड़ा 15, बागेश्वर 8, चमोली 11, चंपावत 8, देहरादून 74, हरिद्नार 34, नैनीताल 136, पौड़ी 10, पिथौरागढ़ 17, रुद्रप्रयाग तीन, टिहरी 30 , ऊधमसिंह नगर 50 , उत्तरकाशी 10 और प्राइवेट लैब के 5 मामले सामने आए हैं।
भारत में कोरोना वायरस के आंकड़े
देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.45 लाख को पार कर गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6535 नए मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना के 80,722 एक्टिव केस हैं और अब तक 60,490 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं, जबकि 4,167 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।