Uttarakhand News

लॉकडाउन के दिन उत्तराखंड में कोरोना का दोहरा शतक,11 कैदी भी संक्रमित निकले


लॉकडाउन के दिन उत्तराखंड में कोरोना का दोहरा शतक,11 कैदी भी संक्रमित निकले

हल्द्वानी: उत्तराखंड में 4 जिलों के लॉकडाउन के पहले दिन कोरोना वायरस के आंकड़े ने दोहरा शतक मारा। शनिवार को उत्तराखंड में 242 मामले सामने आए। इस बीच दो जिलों में कई कैदी भी कोरोना संक्रमित निकले हैं। नैनीताल में 4 और देहरादून में 7 कैदियों के कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है। देहरादून में 82 कैदियों की सैंपल लिए गए थे। सबसे पहले एक कैदी को  एम्‍स ऋषिकेश अस्पताल में कुछ दिन पहले दिल संबंधी शिकायत के बाद दिखाया गया था। जिसके बाद उसे संक्रमण की पुष्टि हुई। फिर उसके संपर्क में आए कैदियों की जांच कराई गई है। इनके संपर्क में आए लोगों को आइसोलेशन में रखा जा रहा है।सीएमओ डा बीसी रमोला ने इन मामलों की पुष्टि की है। कैदी दून अस्पताल में भर्ती कराए जा रहे है।

वहीं नैनीताल में 4 कैदी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। शुक्रवार देर रात इनकी रिपोर्ट सामने आई है। कोरोना संक्रमित कैदीयों को सुशीला तिवारी भेज दिया है। फिलहाल जिला कारागार में आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। वर्तमान में  कोरोना प्रिवेंटिव डिटेंसन सेंटर’ के रूप में उपयोग किया जा रहा था।  किसी भी अपराध में जेल भेजे जा रहे कैदियों को 14 दिन यहां रखा जा रहा था।एसडीएम विनोद कुमार ने बताया कि  जिला कारागार को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिला कारागार में  आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है। साथ ही जेल को सैनिटाइज कर , जेल स्टाफ का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है।

Join-WhatsApp-Group
To Top