Uttarakhand News

उत्तराखंड में नहीं रुक रही कोरोना वायरस की रफ्तार, जानें अपने जिले का हाल


हल्द्वानी: सोमवार को उत्तराखंड में 1334 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के आंकड़े 110146 हो गए हैं जिसमें से 98492 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। 605 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इसके अलावा सोमवार को 7 मरीजों की मौत भी हुई है और कुल मौत का आंकड़ा 1767 हो गया है। राज्य में 7846 केस एक्टिव हैं। रिकवरी रेट 89.42 प्रतिशत हो गया है। बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए शादी समारोह में 200 लोगों को ही एंट्री मिल पाएगी।

सोमवार को सामने आए मामलों पर नजर-1334

अल्मोड़ा में 7 , बागेश्वर में 3 , चमोली में 7, चंपावत में 7, देहरादून में 554,हरिद्वार में 408, नैनीताल में 114, पौड़ी में 70 , पिथौरागढ़ में 3 , रुद्रप्रयाग में 9, टिहरी में 56, ऊधमसिंह नगर में 89 और उत्तरकाशी में 7 मामले सामने आए हैं।

Join-WhatsApp-Group

उत्तराखंड में कुल कोरोना वायरस के मामलों पर नजर-108812

अल्मोड़ा में 3394, बागेश्वर में 1621 , चमोली में 3566, चंपावत में 1867, देहरादून में 34704,हरिद्वार में 17435, नैनीताल में 13987, पौड़ी में 5482 , पिथौरागढ़ में 3471 , रुद्रप्रयाग में 2365 , टिहरी में 4676, ऊधमसिंह नगर में 12363 और उत्तरकाशी में 3881 मामले सामने आए हैं।

To Top