देहरादून: राज्य में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और कंटेनमेंट जोन की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। कुछ ही दिनों में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 14 हो गई है।। इस लिस्ट में अकेले देहरादून जिले में 10 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। जबकि हरिद्वार में एक, नैनीताल में दो और टिहरी जिले में एक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 3.62 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 93 प्रतिशत हो गई है। राज्य में 4 जिलों में 14 कंटेनमेंट जोन बना दिए गए हैं जहां आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित की गई है। सोमवार को एक बार फिर उत्तराखंड में 500 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए। कोरोनावायरस कोविड-19 से संक्रमित दो लोगों की मौत भी हुई है। राज्य में एक्टिव केस की संख्या 3201 पहुंच गई है। राज्य में अब कुल आंकड़ा एक लाख 2811 हो चुका है तो वहीं मौतों की संख्या भी 1729 हो गई है ।
उत्तराखंड में 14 कंटेनमेंट जोन बनें pic.twitter.com/rhwJIv6xs1
— haldwanilive (@haldwanilive1) April 6, 2021
भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या
स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 96,982 नए कोरोना केस आए और 446 लोगों की जान चली गई है। हालांकि 50,143 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इससे पहले दिन एक लाख तीन हजार नए कोरोना केस आए थे।
उत्तराखंड में मृतकों के आंकड़े जिला वाइज़
अल्मोड़ा में 26 , बागेश्वर में 17, चमोली में 15, चंपावत में 9,देहरादून में 988, हरिद्वार में 166, नैनीताल में 239, पौड़ी गढ़वाल में 60, पिथौरागढ़ में 48, रुद्रप्रयाग में 10, टिहरी गढ़वाल में 16, ऊधम सिंह नगर में 118 और उत्तरकाशी में 17 मामले सामने आए हैं।