नैनीतालः KBC टीवी जगत एक सबसे मशहूर शो है। यह शो देश के करोड़ों लोगों को उनके ग्यान के दम पर करोड़पति बनाता है। यह शो इतना मशहूर हो गया है कि ठगों ने इस शो की आड़ में लोगों का ठगना शुरू कर दिया है। राज्य के ठग इतने शातिर हो गए हैं कि वे लोगों को इस शो के जरिए अपनी मीठी-मीठी बातों में बहला फुसलाकर उनसे हजारों की ठगी करने लग गए हैं। ऐसा ही एक मामला पिथौरागढ़ से सामने आया है। जहां ठगों ने केबीसी में एंट्री के नाम पर महिला से 15 हजार रुपये ठग लिये।
बता दें कि पीड़ित महिला का नाम मधु बिष्ट है। वो कराला भटारी क्षेत्र की रहने वाली हैं। पीड़ित महिला ने बताया कि 4 जनवरी को उसके पास दो अलग-अलग नंबरों से कॉल आई थी। कॉलर ने मधु से कहा कि उनका KBC में सेलेक्शन हो गया है। केबीसी में एंट्री के लिए उन्हें 35 हजार रुपये जमा कराने होंगे। कॉलर ने महिला को अकाउंट नंबर भी दिया। यह सुनकर मधु को लगा उसका सेलेक्शन हो गया है। और वो काफी खुश हो गई। लेकिन उसे क्या पता था कि उसे ठगा जा रहा है। इसके बाद बीते शनिवार को मधु ने दिए गए एसबीआई अकाउंट नंबर पर 15 हजार रुपये जमा करा दिये। बाकि रुपये सोमवार को भेजने की बात कही।
सोमवार को मधु जब दोबारा बैंक धनराशई जमा करने पहुंची। तो शाखा प्रबंधक ने महिला को बताया कि वो जिस अकाउंट में रुपये जमा कराने जा रही हैं, वो फर्जी है। और अकाउंट नंबर मदुरई तमिलनाडु का था। ये सुन मधु के पैरों तले जमीन खिसक गई। मधु ने ठगों के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।