हल्द्वानी: सोमवार को उत्तराखंड में 2160 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के आंकड़े 126193 हो गए हैं जिसमें से 102899 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। 532 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इसके अलावा सोमवार को 24 मरीजों की मौत भी हुई है और कुल मौत का आंकड़ा 1892 हो गया है। राज्य में 18864 केस एक्टिव हैं। रिकवरी रेट 81.54 प्रतिशत हो गया है।
बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए शादी समारोह में 100 लोगों को ही एंट्री मिल पाएगी। वहीं रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक CURFEW घोषित कर दिया गया है। ये नियम पूरे राज्य के लिए लागू किया गया है। सोमवार को अल्मोड़ा में 79 , बागेश्वर में 7 , चमोली में 22, चंपावत में 15, देहरादून में 649,हरिद्वार में 461, नैनीताल में 322, पौड़ी में 114 , पिथौरागढ़ में 4 , रुद्रप्रयाग में 32, टिहरी में 142, ऊधमसिंह नगर में 224 और उत्तरकाशी में 89 मामले सामने आए हैं। राज्य के 90 इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है जिन्हें पूरी तरह से सील कर दिया गया है।
सोमवार को उत्तराखंड में मिले 2 हजार से ज्यादा केस,कुल 90 इलाकों में लॉकडाउन pic.twitter.com/TIYnXNofdj
— haldwanilive (@haldwanilive1) April 19, 2021