Uttarakhand News

उत्तराखंड में टला नहीं है कोरोना संकट, 21 केस अभी भी ACTIVE


उत्तराखंड में टला नहीं है कोरोना संकट, 21 केस अभी भी ACTIVE

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 68 पहुंच गई है। मंगलवार को कोई मामला सामने नहीं है लेकिन अभी भी 21 केस active हैं, इससे साफ है कि कोरोना वायरस का खतरा राज्य से अभी भी नहीं टला है। पिछले दो दिन में उत्तराखंड में 5 कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है, यह सभी केस ऊधमसिंह नगर में दर्ज हुए हैं। राज्य में 46 मरीजों ने इस बीमारी को मात देने में सफलता पाई है। उत्तराखंड के 6 ऐसे जिले हैं जहां कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है लेकिन प्रवासियों के लौटना जारी है और सभी की नजर उनकी स्क्रिनिंग पर है। उत्तराकाशी में रविवार को एक मामला सामने आया है जिसने खलबली मचा दी थी। पीडित सूरत गुजरात से लौटा था।

अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 34
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 08
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 10
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 14
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस – 00
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 1

Join-WhatsApp-Group
To Top