Uttarakhand News

देहरादून जेल में 26 कैदी निकले कोरोना संक्रमित, जेल प्रशासन में हड़कंप


देहरादून: देहरादून की सुद्धोवाला जेल के 26 और कैदियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लगातार कैदियों के कोरोना पॉजिटिव आने से जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं रविवार को जिलाधिकारी के आदेश पर अब महिला पॉलिटेक्निक को अस्थायी जेल बना दिया गया है। इसमें 100 कैदियों के रहने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए जेल प्रशासन की ओर से बंदीरक्षकों की तैनाती सहित सभी व्यवस्थाएं कर दी गई हैं। 

तमाम एहतियात के बावजूद जिला जेल भी कोरोना संक्रमण से अछूती नहीं रह सकी। रोज कैदी यहां कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं। शुक्रवार को एक कैदी में कोरोना की पुष्टि हुई थी। आसपास रहने वाले अन्य कैदियों की जांच कराई तो शनिवार को सात और कैदियों में कोरोना की पुष्टि हुई। प्रदेश की सबसे बड़ी जेल हरिद्वार जिला कारागार पर भी कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। दरअसल, कैदियों को अस्थायी जेल में रखने के बाद बिना कोरोना जांच जिला कारागार भेज दिया जा रहा है। हरिद्वार कारागार में बंद करीब 1300 कैदियों को लेकर जेल प्रशासन की चिंता बढ़ी हुई है।

Join-WhatsApp-Group

देश भर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर जेलों में बंद कैदियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर से गाइडलाइन जारी की गई थी, जिसमें कैदियों को संक्रमण से बचाने के लिए ठोस उपाय करने के साथ-साथ मानकों के अनुसार कुछ कैदियों को पैरोल पर रिहा करने के आदेश भी दिए गए थे। इसके बाद कैदियों को कोर्ट से सीधा जेल भेजने के बजाय एक सप्ताह तक अस्थायी जेल में रखने की व्यवस्था भी बनाई गई। हरिद्वार में जिला भिक्षुक गृह को अस्थायी जेल में तब्दील किया गया है। जनपद में इस व्यवस्था का पालन जरूर किया जा रहा है, लेकिन अस्थायी जेल के बाद कोरोना जांच के बगैर ही जिला कारागार में शिफ्ट कर दिया जा रहा है। कारागार और अस्थायी जेल प्रशासन की ओर से इस बारे में कई मर्तबा प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को पत्र भेजा जा चुका है।

आपको बता दें की जेल में कोरोना पॉजिटिव मामले आने के बाद दून अस्पताल में भर्ती बंदी मौके का फायदा उठाकर भाग न जाएं, इसके लिए पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि अस्पताल के बाहर पीपीई किट पहने पुलिसकर्मियों को 24 घंटे तैनात कर दिया गया है, ताकि कोई भी कैदी अस्पताल से भाग न पाए। सभी पुलिसकर्मियों को कैदियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। 

To Top