हल्द्वानी: एक बार फिर शिक्षक पर छात्राओं के साथ छेड़खानी के आरोप लगे हैं। राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर की 27 छात्राओं ने असिस्टेंट प्रोफेसर पर यौन शोषण समेत कई संगीन आरोप लगाए हैं। उन्होंने इस मामले की शिकायत उच्चशिक्षा निदेशक से की है। उच्चशिक्षा निदेशक डॉ. एससी पंत ने मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने काशीपुर डिग्री कॉलेज प्राचार्य चन्द्र राम को एक सप्ताह में जांच करने के निर्देश दिए और रिपोर्ट निदेशालय भेजने को कहा है।
छात्राओं ने अपनी शिकायत में कहा है कि वाणिज्य विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कृष्ण कुमार अक्सर ड्यूटी पर नहीं रहते हैं। ड्यूटी के दौरान वह नशा भी करते हैं। असाइनमेंट के नाम पर छात्राओं का शोषण करते है। इसके अलावा छात्राओं से पास करने के लिए पैसा भी लिया जाता है। नहीं देने पर प्रोफेसर द्वारा उन्हें फेल करने की धमकी मिलती है। इस मामले की शिकायत प्राचार्य को है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
छात्राओं का कहना है कि दो साल पहले कॉमर्स के एचओडी डॉ. संजीव मेहरोत्रा का तबादला हो चुका है। उनकी जगह डॉ. कृष्ण कुमार एचओडी बनाए गए हैं, मगर अब तक कॉलेज में एचओडी की जगह डॉ. संजीव मेहरोत्रा की ही नेम प्लेट लगी है। इस मामले में निदेशक डॉ. एचसी पंत का कहना है कि उच्च शिक्षा ने कहा कि छात्राओं के गंभीर आरोपों को देखते हुए डॉ. कृष्ण कुमार के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं। प्राचार्य डॉ. चन्द्र राम को एक सप्ताह में रिपोर्ट निदेशालय भेजने को कहा गया है। दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वहीं डॉ.कृष्ण कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर, राधेहरि राजकीय महाविद्यालय, काशीपुर ने इन आरोपों को बेबुनायदी बताया है। उनका कहना है कि कुछ प्राध्यापक उनके खिलाफ षड़यंत्र रच रहे हैं और इसके तहत छात्राओं को मोहरा बनाकर आरोप लगवाए हैं। कॉलेज की कमेटियों में जिम्मेदारी में सक्रिय रहने के कारण मुझ पर ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं।