गुरुवार रात 8 बजे का मेडिकल बुलेटिन जारी हो गया है। उत्तराखंड में ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 297 हो गई है। अभी राज्य में 8 मामले सामने आए हैं। इनमें से 6 मामले प्रवासियों से जुड़े हैं। चंपावत से 3, ऊधमसिंह नगर से 1,बागेश्वर से 2, अल्मोड़ा से 1 और देहरादून से 1 मामला सामने आया है। उत्तराखंड में कुल संक्रमण की संख्या 1153 हो गई है।
बता दें कि दोपहर जारी मेडिकल बुलेटिन में 60 मामले सामने आए थे। राज्य में कोरोना वायरस के वजह से 10 लोगों की मौत हो गई है।
आज सामने आए मामले
देहरादून – 36,नैनीताल – 10,टिहरी गढ़वाल -10,पौड़ी गढ़वाल – 04,चंपावत – 03,बागेश्वर – 02,यूएसनगर – 01,अल्मोड़ा – 01 और उत्तरकाशी में एक मामला सामने आया है।
राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामले
अल्मोड़ा 64,बागेश्वर 23,चमोली 25,चंपावत 36,देहरादून 324,हरिद्वार 86,नैनीताल 310,पौड़ी 42,पिथौरागढ़ 28,रुद्रप्रयाग 8,टिहरी 101,उधमसिंहनगर 84 और उत्तरकाशी में 22 मामले सामने आ चुके हैं।