Uttarakhand News

UTTARAKHAND गंगोत्री में दर्दनाक हादसा, पहाड़ी से टैक्सी पर गिरा पत्थर 4 की मौत


बारिश के चलते UTTARAKHAND के पहाड़ी क्षेत्रों में सफर करना खतरे से खाली नहीं हैं। रोजाना हादसों की खबर सामने आ रही है। रविवार को गंगोत्री ( NH94) में एक टैक्सी और बाइक के ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिर गया। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। UTTARAKHAND गंगोत्री से जल लेकर कांवड़ियों की टैक्सी और एक बाइक ऋषिकेश की ओर जा रहे थे। कांवड़ियों की टैक्सी और एक बाइक हादसे में टैक्सी में सवार चार लोगों की मौत हो गई और वाहन व बाइक पर सवार छह लोग घायल हो गए। टैक्सी में 9 लोग सवार थे। हादसा करीब दोपहर करीब पौने एक बजे  हुआ। हादसे के बाद मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू चालू किया। सभी घायलों अस्पताल पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया। लेकिन 4 लोगों की मौत हो गई थी।

इस दर्दनाक हादसे में टैक्सी में सवार लोकेश (23) पुत्र रविंद्र, जितेंद्र उर्फ सनी (34) पुत्र भगवत स्वरूप और कमल सिंह (21) पुत्र राजेंद्र सिंह सभी निवासी कौशली, रेवाड़ी (हरियाणा) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल आशीष (26) पुत्र भूूपेश निवासी कौशली रेवाड़ी (हरियाणा) ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद जिलाधिकारी डा. वी षणमुगम, एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत और सीएमओ डा. भागीरथी जंगपांगी मौके पर पहुंचे।

Join-WhatsApp-Group

घायलों की सूची

घायल ( जो गाड़ी में सवार थे)
1-सचिन (25) पुत्र प्यारे लाल निवासी चांद भिवानी हरियाणा।
2-गौरव यादव (24) पुत्र सतीश कुमार।
3-संदीप उर्फ लाला (25) पुत्र ओमकार।
4-जतिन (27) लाल चंद।
5-प्रमोद (34) पुत्र सत्यनारायण।
6-शुभम (21) पुत्र विनोद कुमार। सभी निवासी कौशली रेवाड़ी हरियाणा। 

घायल ( जो बाइक पर सवार थे)
1-अजय कुमार (27) पुत्र मुरलीधर।
2-सुरेंद्र (30) पुत्र राजवीर। दोनों निवासी ग्राम हुडीना, जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा।

Uttarakhand में बारिश का कहर

बारिश ने उत्तराखण्ड में कहर मचा रखा है। पहाड़ी इलाकों में सफर दिनप्रतिदिन खतरनाक होता जा रहा है। रविवार को चम्बा-साबली मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए है।  वहीं कई जगह पर भूस्खलन होने से यातायात को रोकना पड़ा है।

To Top