हल्द्वानी: पूरे प्रदेश में भारी बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है , रुक रुक कर हो रही बारिश से हल्द्वानी में जलभराव के हालात पैदा हो रहे हैं जिससे कई जगह जाम का सामना करना पड़ रहा है, तो कही जगहों भूस्खलन से आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हो रही है। नैनीताल जिला प्रशासन ने करीब 46 डेंजर जोन चिन्हित किये हैं जहाँ से भूस्खलन तेज़ी से हो सकता है।
https://youtu.be/cPvR9jzT14o
हालांकि जिले में आज के दिन तक कोई सड़क मार्ग प्रभावित नही है, कुछ जगहें ऐसी है जहां मलबा रुक रुक कर गिरता है तो ऐसे जगहों पर जिला प्रशासन द्वारा जेसीबी तैनात कर तुरन्त मलबा हटाने के निर्देश जारी किए गए हैं, प्रशासन का दावा है कि आवाजाही में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नही आएगी , अगर कहीं भी मलबा आने की वजह से जाम के हालात पैदा होते हैं तो आधे से 1 घण्टे के अंदर आवाजाही चालू कर दी जाएगी।
बता दें कि उत्तराखण्ड में बारिश का कहर जारी है। पहाड़ी इलाकों में यातायात ठप है और बाजार में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश से मैदानी क्षेत्रों में नालों और नदियां उफान में है जो लोगों की जान के लिए खतरनाक साबित हो रही है।
फिर दहाड़ा हल्द्वानी का दीक्षांशु, केपीएल में जारी है ताबड़तोड़ पारी
मौसम विभाग ने दिल्ली एवं हरियाणा सहित तमाम उत्तरी एवं पूर्वोत्तर राज्यों में अगले दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार पूर्वोत्तर राज्यों अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा तथा उत्तरी राज्य उत्तराखंड के कुछ इलाकों में रविवार को मूसलाधार बारिश की संभावना जतायी गयी है। इसके अलावा असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के उप हिमालयी क्षेत्रों, उड़ीसा, झारखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, गोवा और छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी की गयी है।
हल्द्वानी निवासी युवती के साथ बस में छेड़छाड़
विभाग ने उत्तराखंड के कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश तथा नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब और पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में सोमवार को भी भारी बारिश की आशंका जतायी है। दिल्ली और मैदानी राज्यों के तमाम इलाकों में शनिवार को सुबह भारी बारिश हुयी। इनमें सर्वाधिक 22 सेमी बारिश जयपुर में, झांसी में 14 सेंमी, सिल्चर और पारादीप में नौ सेंमी, दतिया में आठ सेंमी तथा दिल्ली और ग्वालियर में छह सेमी बारिश दर्ज की गयी।