उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामलों की रफ्तार कुछ वक्त पहले स्लो हो गई थी। इसके अलावा रिकवरी रेट भी बढ़ रहा था और एक वक्त राज्य देश को टॉप दो राज्यों में शामिल था। लेकिन अचानक से कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी होने लगी। इसके अलावा रिकवरी ग्राफ भी नीचें आ गया और मौत का आंकड़ा भी 50 पहुंच गया है। हालांकि जिन कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है उनमें अधिकतर किसी अन्य बीमारी से भी ग्रस्त थे। उत्तराखंड का रिकवरी रेट अब 77.78 प्रतिशत हो गया है।
उत्तराखंड में मौत का आंकड़ा 50 हो गया है। राजधानी देहरादून में मौत के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। देहरादून में 28 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। दूसरे नंबर पर नैनीताल जिला है, जहां 7 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा है।पौड़ी में 4 लोगों की मौत हुई तो ऊधमसिंह नगर में मौत का आंकड़ा तीन रहा। इसी तरह से अल्मोड़ा और टिहरी में दो-दो मौत के मामले सामने आए। पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत और उत्तरकाशी में एक-एक मरीज की मौत हुई।
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए ऊधमसिंह नगर के काशीपुर, बाजपुर, रुद्रपुर में लॉकडाउन लगा हुआ है। लोगों की नजरें देहरादून और हल्द्वानी जैसे बड़े शहरों की तरफ भी है। लेकिन इस तरह का कोई अपेडट नहीं आया है और प्रशासन ने भी अफवाह पर ध्यान ना देने की अपील की है।
प्रदेश में मंगलवार को भी कोरोना संक्रमण के 78 नए मामले सामने आए हैं। अब तक प्रदेश में कोरोना के 3686 मामले आ चुके हैं। जिनमें से 2867 ठीक हो चुके हैं, जबकि 736 मरीज अलग-अलग अस्पतालों व कोविड केयर सेंटरों में भर्ती हैं। कोरोना संक्रमित 33 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। चिंता की बात यह कि मौत का आंकड़ा अब लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार को भी हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत हो गई।