Uttarakhand News

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के कुल मामले 800 पार, पांच जिलों से सामने आए नए केस


उत्तराखंड में कोरोना वायरस के कुल मामले 800 पार, पांच जिलों से सामने आए नए केस

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण की कुल संख्या 802 पहुंच गई है। कुछ देर पहले जारी हुए मेडिकल बुलेटिन में 53 मामले सामने आए हैं। रविवार को नए मामले 5 जिलों से सामने आए हैं। पांच जिलों की लिस्ट में देहरादून ( 25), हरिद्वार (15), पौड़ी (6), रुद्रप्रयाग (1) और उत्तरकाशी (6) शामिल है। राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 692 है और 102 मरीज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।

उत्तराखंड में कोरोना वायरस की कुल संख्या

अल्मोड़ा 45, बागेश्वर 16, चमोली 11, चंपावत आठ, देहरादून 190, हरिद्वार 66 , नैनीताल 227, पौड़ी गढ़वाल 34, पिथौरागढ़ 21, रुद्रप्रयाग 6, टिहरी 74, ऊधमसिंह नगर 62 , उत्तरकाशी 20 और प्राइवेट लैब से 22 मामले सामने आए हैं। राज्य में अब तक कोरोना वायरस की वजह से 5 मौत हो गई है, जबकि 102 मरीज ठीक हो गए हैं।

Join-WhatsApp-Group

भारत में कोरोना वायरस की संख्या

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 8,380 नए मामले सामने आए हैं और 193 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,82,143 हो गई है, जिनमें से 89,995 सक्रिय मामले हैं, 86,984 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 5164 लोगों की मौत हो चुकी है।

To Top