Uttarakhand News

कोरोना मुक्त हुई उत्तराखंड की पवित्र नगरी,मरीजों ने महामारी को हराया


कोरोना मुक्त हुई उत्तराखंड की पवित्र नगरी,मरीजों ने महामारी को हराया

देहरादूनः राज्य में कोरोना वायरस ने कहर मचा रखा है। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। उत्तराखंड में दूसरे राज्यों में फंसे राज्य के प्रवासियों को लाने की प्रकिया शुरू हो चुकी है। लेकिन जैसे ही दूसरे राज्यों से लोगों की वापसी हुई तो राज्य में कोरोना का खतरा अधिक बढ़ गया है। प्रवासियों के वापसी के बाद से ही लगातार राज्य में कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है। लेकिन राज्य कोरोना को मात देने में भी कामयाब हुआ है। इस माहामारी के बीच रेड जोन हरिद्वार से एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है।

बता देें कि हरिद्वार में अब तक कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 7 मामले सामने आए थे। एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक हरिद्वार पूरे तरीके से कोरोना मुक्त हो गया है। सभी कोरोनावायरस संक्रमित अब ठीक हो गए हैं। और अपने घरों को वापस लौट गए हैं। सभी कोरोना संक्रमित मरीज हरिद्वार के मेला अस्पताल में भर्ती थे। वहीं सभी संक्रमितों के ठीक हो जाने के बाद माना जा रहा है कि अब हरिद्वार रेड जोन से बाहर आ सकता है। हरिद्वार के जिलाधिकारी सी रविशंकर और सीएमओ सरोज नैथानी ने मरीजों के इलाज में जुटी टीम के कामों की खूब सराहना की है। और साथ ही उनका हौसला भी बढ़ाया है। सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने के बाद शहर के लोगों काफी खुश हैं। और वे चाहते हैं की जल्द ही शहर रेड जोन से बाहर आए। हमारी आपसे अपील है कि आप भी लॉकडाउन के नियमों का पालन करें। जिससे आप अपने आप को और अपने परिवार को कोरोना वायरस से बचा सकें।

Join-WhatsApp-Group

अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 02
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 40
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 07
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 12
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 16
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस – 00
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 01

To Top