Uttarakhand News

कोरोना वायरस से जीत रहे हैं उत्तराखंड के 7 जिले, जनता बोली धन्यवाद वॉरियर्स


हल्द्वानी: शुक्रवार का मेडिकल बुलेटिन हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा जारी कर दिया गया है। इस हफ्ते में तीसरा मौका है जब राज्य में कोई कोरोना वायरस का मामला सामने नहीं आया है। मंगलवार,गुरुवार के बाद शुक्रवार को राज्य में कोई भी कोरोना का मामला सामने नही आया है। उत्तराखंड में सबसे ज्यादा मामले देहरादून जिले में 18 और नैनीताल जिले में 8 मामले सामने आए हैं। संक्रमतियों का कनेक्शन जमात से रहा हैं। जबकि अल्मोड़ा में 01,हरिद्वार में 3,पौड़ी में 1 और उधमसिंहनगर 4 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं। सबसे अच्छी बात ये हैं कि राज्य के पहाड़ी इलाकों से इस बीमारी को दूर रखने में प्रशासन कमायाब रहा है। उत्तराखंड के 7 जिले में कोरोना वायरस का कोई भी मामला सामने नहीं आया है।

बागेश्वर, चंपावत, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी में कोई भी मामला सामने नहीं आया है। स्थानीय जनता का कहना है कि यह नतीजा है हमारे वॉरियर्स का जो अपनी जान जोखिम में डालकर इस जनता को इस बीमारी से सुरक्षित कर रहे हैं। डॉक्टर्स हॉस्पिटल में तैनात हैं, प्रशासन दिन-रात नए प्लान पर काम कर रहा है, पुलिस चप्पे-चप्पे पर खड़ी है और मीडिया कर्मी पूरे राज्य में सही जानकारी पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। अगर उन्हें जनता का सहयोग मिलता रहे तो इन सभी की मेहनत रंग लगाएगी और यह बीमारी पूरे राज्य समेत देश से दूर चले जाएगी।

बता दें कि देश में संपूर्ण लॉकडाउन का आज 17वां दिन है। लॉकडाउन के बीच कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। आज राजस्थान में 26, गुजरात के वडोदरा में 21, मध्यप्रदेश में 14, महाराष्ट्र में 16, कर्नाटक में 10 और बिहार में दो नए मामले आए हैं जबकि असम में पहली मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 896 नए मामले आए हैं और 37 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 6761 हो गई है। इसमें 6039 सक्रिय हैं, 516 स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 206 लोगों की मौत हो गई है।

To Top