Uttarakhand News

यकीन मानिए कोरोना वायरस से जंग जीत रहा है उत्तराखंड, 7 लोग हो गए ठीक


हल्द्वानी: कोरोना वायरस के लेकर पिछले तीन दिन से राज्य में अच्छी खबर सामने आई है। राज्य में लगातार तीन दिन से कोई कोरोना वायरस का पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है। वहीं राज्य में जो 35 मामले सामने आए हैं उनसे से 7 लोग ठीक हो गए है। ये सभी आंकड़े बताते हैं कि हम इस लड़ाई के खिलाफ सही ढंग से जंग लड़ रहे हैं और जल्द जीत भी हासिल कर लेंगे। दून अस्पताल में भर्ती अमेरिकी नागरिक और सेलाकुई के युवक के दूसरे सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इन दोनों मरीजों को जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। ये सभी मुमकिन हो पाया है हर उस शख्स के वजह से जो दूसरों को भी बचाने में लगा है। हमारे डॉक्टर्स, सफाई कर्मचारी, पुलिस और अन्य मेडिकल स्टॉफ। इन सभी के द्वारा अपनी सेवाएं दी जा रही है। राज्य में लॉकडाउन जारी रहने वाला है ये बात सामने आ गई है और कितना और कब से होगा, बस औपचारिक घोषणा होने का इंतजार है।

शनिवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 93 सैंपल नेगेटिव आए थे। राज्य में अब तक 1705 सैंपल लिए गए हैं। 1340 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अभी भी 330 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकि है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 372 लोगों को हॉस्पिटल के ISOLATION वॉर्ड में भर्ती किया गया है। उत्तराखंड में 7 ऐसे जिले हैं जहां पर कोरोना वायरस का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। इससे पहले इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के तीन प्रशिक्षु आईएफएस, सेना का एक सूबेदार और कोटद्वार का युवक ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। 

देश में लॉकडाउन के बीच कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। तीन दिनों से लगातार नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 800 को पार कर रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव के 909 मामले सामने आए हैं और 34 मौतें हुई हैं।

इसी के साथ देशभर में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 8356 हो गई है। इसमें 7367 सक्रिय हैं, 716 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और एक देश से बाहर चला गया है, जबकि 273 लोगों की मौत हुई है। वहीं, चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपने राज्य में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। आज महाराष्ट्र में 134, राजस्थान में 96, गुजरात में 25, कर्नाटक में 11 और मुंबई के धारावी में 15 नए मामले सामने आए हैं।

To Top