Dehradun News

उत्तराखंड में कोरोना रफ्तार तेज, कुल 8 इलाकों में लगा लॉकडाउन, लिस्ट देखें


देहरादून: राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ने के साथ ही कंटेनमेंट जोन भी बनने लगे हैं। अब तक उत्तराखंड में 8 कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं। ये सभी देहरादून जिले में बने हैं। एक मसूरी, 5 देहरादून और 2 कंटेनमेंट जोन ऋषिकेश में बने हैं। इन इलाकों को प्रशासन ने पूरी तरह से सील कर दिया है। इन क्षेत्रों में अगले आदेश तक लॉकडाउन लगा हुआ है। कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने ये फैसला किया है। क्षेत्र में दैनिक जरूरत की सामग्री राशन, सब्जी और फल विक्रय करने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। आकस्मिकता की स्थिति में पुलिस विभाग के टोल फ्री नंबर 112 पर सम्पर्क कर सकते हैं। प्रशासन ने लोगों से घर पर रहने की अपील की है। अगर कोई आपात समस्या है तो पुलिस या फिर कंट्रोल रूम में संपर्क करें।

ये इलाके बने हैं कंटेनमेंट जोन, जहां लगा है लॉकडाउन

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामलों पर एक नजर

उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 364 केस सामने आए हैं। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 101275 हो गए हैं। जिसमें सक्रिय मामले 2404 है। शुक्रवार को 194 लोग ठीक हो चुके है। राज्य में 95649 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। वहीं 1721 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। शुक्रवार को रुद्रप्रयाग में पांच अल्मोड़ा में 6 और बागेश्वर में 2 नए मामले सामने आए हैं उसके अलावा चमोली में एक चंपावत में 6 और देहरादून में 139 मामले सामने आए हैं साथ ही हरिद्वार में 118 और नैनीताल में 34 लोग पॉजिटिव है इसके अलावा पौड़ी गढ़वाल में 12 पिथौरागढ़ में दो टिहरी में 5 और ऊधम सिंह नगर में 31 और उत्तरकाशी में 3 मामले सामने आए हैं।

Join-WhatsApp-Group
To Top