हल्द्वानी: साइबर एक्सपर्ट द्वारा लगातार फेसबुक पर हो रही फर्जीवाड़े से बचने की हिदायत दी जा रही है लेकिन लोग लालच के आगे इस सलाह को नजरअंदाज कर रहे हैं। हल्द्वानी में एक युवक को इसकी कीमत चुकानी पड़ी है और उसे तीन लाख रुपए का चूना लगा है। विदेश एक महिला ने उसे फेसबुक पर संपर्क किया और वह उसके झांसे में फंस गया। पीड़ित के थाने पहुंचने पर पुलिस ने धोखाधड़ी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले की जांच की जा रही है।
मामला हल्द्वानी के बनभूलपुरा पप्पू का बगीचा का है। पीडित अनीसउद्दीन ने पुलिस को बताया कि दुबई की महिला ने बैंकर बन उसे फेसबुक पर संपर्क किया था। फेसबुक पर उसका नाम मीरवेल था और उसने खुद को इस्लामिक बैंक का ऑडिटर बताया। महिला ने उसे व्यापार करने का ऑफ दिया। दोनों की बात शुरू हो गई थी। सबसे पहले ठग ने युवक से बैंक का खाता नंबर पैसे भेजने के लिए मांगा। खाता मिलने के बाद महिला के साथ ने वकील बन अनीसउद्दीन से संपर्क किया और पेपर तैयार करने के लिए पैसे मांगे।
युवक ने 17 अप्रैल को पांच हजार और 18 अप्रैल को दो लाख रुपये एकाउंट में भेज दिए। इसके बाद ठग गिरोह के एक अन्य एजेंट का मैसेज आया कि 5000 डालर एकाउंट में डालों तो और पैसा भेजा जाएगा। उसने मुंबई स्थित बैंक शाखाओं के दो एकाउंट नंबर दिए। इन सभी के बीच युवक को तीन लाख 19 हजार रुपए गंवाने के बाद ठगी का अहसास हुआ । वह बनभूलपुरा पुलिस के पास पहुंचा और पूरी जानकारी दी। एसओ सुशील कुमार ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।