देहरादून: कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार ने तमाम सेवाओं को सीमित कर दिया है। वहीं शादी समारोह में भी लोगों की संख्या को 50 कर दिया है। जिन जिलों में कोरोना वायरस के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं, वहां Curfew लगा दिया है। कोशिश की जा रही है कि इस बीमारी से लोगों को बचाया जाए, ऐसे में सरकार ने जनता से भी सहयोग की अपील कर रही है। जिन क्षेत्रों में कोरोना वायरस के मामले अधिक आ रहे हैं , उन्हें माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है। राज्य में पिछले कुछ दिनों से 4000 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।
उत्तराखंड में कैबिनेट की बैठक सोमवार को होने वाली है। इस बैठक में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। सरकार द्वारा पहले कहा जा रहा था कि लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा लेकिन अब कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने इसकी पैरवी की है। वहीं सरकार मिनी लॉकडाउन पर फोक्स नजर आ रही है। सोमवार को प्रस्तावित मंत्रीमंडल की बैठक में सरकार के स्तर से इस पर फैसला किया जा सकता है।
वन एवं आयुष मंत्री हरक सिंह कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए गंभीर है। उनका कहना है कि लॉकडाउन अब जरूरी हो गया है। वह अन्य मंत्रियों के संपर्क में है और वह भी इस सख्ती से सहमत है। कैबिनेट बैठक में इस पर फैसला लिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लॉकडाउन पर फैसला नहीं भी लिया गया तो सरकार कोरोना कर्फ्यू को अन्य स्थानों पर लागू करने पर विचार कर सकती है। इसके साथ ही कोविड चेन को तोड़ने के लिए अन्य सख्त उपाय भी अपनाए जा सकते हैं। वहीं कुछ दिन पहले हुई बैठक में स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने मिनी लॉकडाउन का जिक्र किया था।