हल्द्वानी: उत्तराखंड में पान मसाला के साथ अलग से मिलने वाला तंबाकू नहीं मिलेगा। इस पैकेट पर औषद्यि प्रशासन द्वारा रोक लगा दी गई है। खाद्य सुरक्षा एवं मानक विनियम 2011 के तहत प्रदेश में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध है, बावजूद इसके प्रदेश में पान मसाला के साथ छोटे-छोटे पैकेट में तंबाकू बेचा जा रहा है। इसी को देखते हुए तंबाकू के पैकेट और निकोटिन युक्त गुटखा के निर्माण, भंडारण व बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। औषद्यि प्रशासन आयुक्त नितेश कुमार झा की ओर से जारी आदेश के अनुसार प्रदेश में फिलहाल पान मसाला संग मिलने वाले तंबाकू के पैकेट पर एक साल तक प्रतिबंध रहेगा।
इस बारे में प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि ये केवल शुरुआत है। इस फैसले के बाद हम जनता की राय लेना चाहते हैं। यह चीजे युवाओं को नशे की ओर आकर्षित करती हैं और इसे रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है। पहाड़ी इलाकों से निकल मैदानी क्षेत्रों में युवा शिक्षा के लिए जाते हैं और उन्हें पढ़ाई के लिए अच्छा वातावरण देना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा पीढ़ी के जो लोग अब तक तंबाकू के सेवन से दूर हैं, उनको इससे दूर ही रखना हमारा पहला लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि दूसरा उद्देश्य यह है कि उन्हें बचाया जाय, जो नशे की, तंबाकू की गिरफ्त में हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार नशा उन्मूलन को प्रतिबद्ध है।