Uttarakhand News

उत्तराखंड में बैंक केवल 4 घंटे के लिए खुलेंगे, आदेश जारी हुआ


देहरादून: कोरोनावायरस के केस लगातार बढ़ रहे हैं। शासन की ओर से लगातार कड़े फैसले लिए जा रहे हैं। गुरुवार को उत्तराखंड के सभी सरकारी दफ्तरों को 3 दिन के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा निजी कॉलेज और स्कूलों को भी बंद करने का फैसला ले लिया गया है।

वहीं एक बड़ी खबर बैंकों से आ रही है। कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए बैंक अब केवल 4 घंटे के लिए ही खुलेंगे। अब सभी बैंक  सुबह 10 बजे से दोपहर 02 बजे खुले रहेंगे ,जबकि बैंक अपने बैंक सम्बन्धी सभी कार्य 04 बजे ख़त्म कर बैंक बंद करेंगे।

Join-WhatsApp-Group

राज्य स्तरीय बैंक समिति ने कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया है। जिस तरीके से राज्य में कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए यह फैसला बिल्कुल सही है। बैंक में लगातार लोगों की भीड़ रहती है।समिति के आदेश में यह भी कहा गया है कि बैंक में केवल 50% कर्मचारी ही दफ्तर पहुंचेंगे।

To Top