देहरादून: कोरोनावायरस के केस लगातार बढ़ रहे हैं। शासन की ओर से लगातार कड़े फैसले लिए जा रहे हैं। गुरुवार को उत्तराखंड के सभी सरकारी दफ्तरों को 3 दिन के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा निजी कॉलेज और स्कूलों को भी बंद करने का फैसला ले लिया गया है।
वहीं एक बड़ी खबर बैंकों से आ रही है। कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए बैंक अब केवल 4 घंटे के लिए ही खुलेंगे। अब सभी बैंक सुबह 10 बजे से दोपहर 02 बजे खुले रहेंगे ,जबकि बैंक अपने बैंक सम्बन्धी सभी कार्य 04 बजे ख़त्म कर बैंक बंद करेंगे।
राज्य स्तरीय बैंक समिति ने कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया है। जिस तरीके से राज्य में कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए यह फैसला बिल्कुल सही है। बैंक में लगातार लोगों की भीड़ रहती है।समिति के आदेश में यह भी कहा गया है कि बैंक में केवल 50% कर्मचारी ही दफ्तर पहुंचेंगे।
bank will open for only 4 hours in uttarakhand
— haldwanilive (@haldwanilive1) April 22, 2021
10am to 2pm due to coronavirus outbreak pic.twitter.com/xjAgwod2P1