हल्द्वानी: खानपुर के विधायक प्रणव कुंवर सिंह चैंपियन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। विवाद में रहने वाला विधायक को भाजपा ने 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। बता दें कि पिछले दिनों में विधायक चैंपियन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमें वो दो पिस्टल और एक कारबाइन के साथ डांस करते नजर आ रहे । इस वीडियो को लेकर मीडिया में उनकी जमकर आलोचना हुई थी। जिसके बाद पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था।
वहीं विधायक ने इस वीडियो को झूठा बताया और कहा कि इसमें छेड़छाड़ की गई है। इस वीडियो के सामने आने के बाद कार्रवाई शुरू की गई। विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के तीन शस्त्रों लाइसेंस निलंबित किया गया है। कहा जा रहा है कि कारण बताओं नोटिस में पार्टी ने विधायक से पूछा की उन्हें पार्टी से क्यों नहीं निकाला जाए?
डीएम दीपेंद्र कुमार चौधरी ने बंदूक निकालने के मामले में कहा कि हरिद्वार पुलिस की रिपोर्ट मिलने के बाद कुंवर प्रणव सिंह (चैंपियन) के तीन आर्म लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। इस फैसले से पहले चैंपियन को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था। विधायक के खिलाफ भाजपा की उत्तराखंड इकाई ने उन्हें निष्कासित करने की सिफारिश की थी।
विधायक चैंपियन हमेशा से ही विवादों के चलते सुर्खियों में रहते रहे हैं। डांस वीडियो से पहले एक पत्रकार को धमकाने का वीडियो वायरल हुआ था। अभी तक वो पार्टी से सस्पेंड चल रहे थे। प्रणव का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था जिसमें वह 3 रिवॉल्वर, 1 राइफल और शराब के साथ फिल्मी गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में प्रणव बंदूक घुमाकर उत्तराखंड के लोगों को गाली देते हुए भी दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में काफी हचलच मचाने वाले इस वीडियो ने दिल्ली में बीजेपी नेतृत्व को नाराज कर दिया था। कहा जा रहा है खुद इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद अजय भट्ट से चैंपियन पर कार्रवाई करने को कहा…