उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। और अब सितारगंज विधानसभा सीट के विधायक सौरभ बहुगुणा भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। सौरभ बहुगुणा ने फेसबुक के जरिए लोगों को इस बात की जानकारी दी है और कहा है कि जो लोग उनके संपर्क में आए हैं, वह खुद को आइसोलेट कर लें।
सौरभ बहुगुणा ने यह भी कहा की जो भी उनके संपर्क में आए हैं वे लोग अपनी जांच करवा लें। सौरभ बहुगुणा ने जानकारी देके हुए कहा कि बीती 1 अगस्त को वह दिल्ली आए और इसके बाद उन्हें बुखार आना शुरू हो गया। इसके बाद उन्होंने कोरोनावायरस जांच करवाई तो उनका रिजल्ट पॉजिटिव आया। उन्होंने सितारगंज विधानसभा के बीजेपी कार्यकर्ताओं से और लोगों से अपील की है कि जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं वह खुद को आइसोलेट करें और अपनी जांच करवाएं।
बता दें कि बुधवार को सामने आए मामले की बात करें तो अल्मोड़ा से 2 नए मामले आए हैं। बागेश्वर से एक नया मामला, चमोली से 3, चंपावत से एक मामला, देहरादून से 47 मामले हरिद्वार से 20, नैनीताल से 50 पौड़ी गढ़वाल से 9,रुद्रप्रयाग से 6, टिहरी गढ़वाल में 5, ऊधम सिंह नगर में 36 और उत्तरकाशी में 66 मामले सामने आए हैं। वहीं मंगलवार की बात करें तो राज्य में 309 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी थी जबकि 208 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी।
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के कुल मामले
अल्मोड़ा 317, बागेश्वर में 134,चमोली 101,चंपावत में 136,देहरादून 1870,हरिद्नार में 1630,नैनीताल 1339,पौड़ी 237,पिथौरागढ़ 182, रुद्रप्रयाग 87, टिहरी 530, ऊधमसिंहनगर 1392 और उत्तरकाशी में 299 मामले सामने आए हैं।