Uttarakhand News

उत्तराखंडः युवक ने बचाई बैंक मैनेजर की जान, खुद हुआ हादसे का शिकार


नैनीतालः चंपावत से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां बैंक मैनेजर और उसके सिक्योरिटी गार्ड की जान बचाने के चक्कर में एक युवक की जान चली गई। हादसे में बैंक मैनेजर की जान बच गई। पर मदद करने वाला युवक और सिक्योरिटी गार्ड की जान नहीं बच सकी।

बता दें कि देर रात तामली मंच मोटर मार्ग पर चतुरकोट के पास एक कार हादसे का शिकार हो गई थी। कार में एसबीआई के शाखा प्रबंधक और बैंक का गार्ड पूरननाथ सवार थे। ड्यूटी खत्म होने के बाद दोनों वापस लौट रहे थे। तभी चतुरकोट के पास एक खाई के किनारे उनकी गाड़ी फंस गई। इसी बीच इलाके में रहने वाला 25 साल का मनोज सिंह उर्फ माइकल वहां पहुंच गया। वो गाड़ी से अपने घर की तरफ जा रहा था। पर रास्ते में फंसी बैंक मैनेजर की गाड़ी देख उसकी मदद के लिए वहीं रुक गया। फंसी हुई कार को बाहर निकालने के लिए मनोज ने बैंक मैनेजर को कार से उतार दिया और ड्राइवर की सीट पर खुद बैठ गया।

इसके बाद मनोज ने जैसे ही कार स्टार्ट की तो कार सीधे खाई में गिर गई। कार के साथ मनोज और गार्ड भी खाई में गिर गए। यह देख बैंक मैनेजर के पैरों तले जमीन खिसक गई। मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। पर मनोज और सिक्योरिटी गार्ड को बचाया नहीं जा सका। पुलिस के पहुंचने तक दोनों की मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद से मनोज के परिवार में कोहराम मच गया है।

To Top