Uttarakhand News

बहन को अंतिम विदाई देने गए भाई की हार्ट अटैक से मौत, गांव में मातम


हल्द्वानी: अपनी बहन की मौत के बाद उसे अंतिम विदाई देने गए की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई । यह चौकाने वाला मामला उत्तराखण्ड के जसपुर से सामने आ रहा है। गांव में बहन और भाई का जनाजा एक साथ उठा पूरे गांव में कोहराम मच गया। बहन की मौत गंभीर बीमारी के चलते हुई थी। मरी चचेरी बहन की कब्र खोद रहा भाई गश खाकर कब्र में ही गिर पड़ा। उसे हॉस्पिटल ले जाया गया तो उसने दम तोड़ दिया था। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है।

खबर के अनुसार  ग्राम रामनगर वन निवासी नसरूद्दीन की दो बेटियां हैं, जो जन्म से ही मानसिक रूप से बीमार हैं। कुछ दिन से 22 वर्षीय छोटी पुत्री शहाना परवीन की तबीयत खराब थी और दो दिन बाद उसकी मौत हो गई। शहाना परवीन को दफनाने के लिए गांव के तहेरा भाई मुर्करम (25) पुत्र अशफाक हुसैन भी कब्रिस्तान में कब्र खोदने पहुंचा। इसी दौरान उसकी भी हालात खराब हो गई।

वह कब्र में ही गिर गया। यह देखकर उसके साथी भी चौक गए क्योंकि वो कुछ देर पहले ठीक था। उसे निजी हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई थी। गमगनीन माहौल में देर शाम मुकर्रम और उसकी चचेरी बहन को अलग-अलग कब्रों में दफनाया गया। इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। मुकर्रम गांव में बारबर का काम करता था। दो साल पहले उसकी शादी हुई थी और उसका एक पुत्र भी है।

एक महीने पहले गांव में दुल्हन बनकर आई और आज बन गई वहां की प्रधान

पंचायत चुनाव नतीजे: 21 साल की प्रत्याशी बनी गांव की मुख्या,गांव से किया वादा

पंचायत चुनाव: आंगनबाढ़ी कार्यकर्ती बनी प्रधान, खेती से बीडीसी सदस्य बनें शेखर पांडे

नैनीताल जिला पंचायत चुनाव मतगणना: इन क्षेत्रों से सामने आए ग्राम प्रधान के नतीजे

उत्तराखण्ड पंचायत चुनाव नतीजा: मुकाबला टाई, पर्ची ने खोला इस प्रत्याशी का भाग्य

सांसे रोक देने वाला मुकाबला, एक वोट से दो प्रत्याशियों ने हासिल की जीत

पंचायत चुनाव की मतगणना, सबसे पहले आए नतीजे में ग्राम प्रधान बनें कमल दुर्गापाल

To Top