देहरादून: आज की सबसे बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार उन्होंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है। बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।
उत्तराखंड में कोरोना का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कोविड-19 महामारी प्रदेश के नेताओं के तो पीछे ही पड़ गई है। दो पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और हरीश रावत, मौजूदा सीएम तीरथ सिंह रावत और उनकी पत्नी, अब कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से कोरोना को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं।
जानकारी के अनुसार मंत्री जोशी ने आज सुबह दिया अपना सैम्पल दिया था। जिसकी रिपोर्ट अब आ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें संक्रमित पाया गया है। गणेश जोशी ने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट कर दी है। साथ ही उन्होंने संपर्क में आए सभी लोगों से सावधानी बरतने की अपील भी की है।
मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं स्वस्थ हूँ और चिकित्सकों की निगरानी में हॅू। चिकित्सकों की सलाह के अनुसार मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। जो भी लोग पिछलों दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरततें हुए अपनी जाँच भी करवा लें।
— Ganesh Joshi (@ganeshjoshibjp) April 2, 2021