Uttarakhand News

उत्तराखंडः घर से मंदिर जाने की बात कहकर निकले, कुछ दूर जाते ही नदी में समाई कार


देहरादूनः बदरीनाथ हाईवे से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां रविवार को कलियासौड़ के पास हुए दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक किशोरी जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है। मृतकों के परिवारवालों ने बताया कि वह लोग धारी देवी मंदिर जाने की बात कहकर घर से निकले थे। लेकिन वह धारी से आगे खांकरा की ओर चले गए। तभी वापसी में श्रीनगर से करीब 16 किलोमीटर दूर कलियासौड़ में उनकी कार अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी (श्रीनगर जल विद्युत परियोजना झील) में जा गिरी।

बता दें कि हादसे के बाद पुलिस और एसडीआरएफ ने मृतकों गढ़वाल विवि के कर्मचारी देवेंद्र सिंह (52) पुत्र रविराम, बड़ी बेटी के देवर प्रवीण कुमार (28) पुत्र हर्षमणि निवासी त्यागणी पौखाल (टिहरी) के शव कार के अंदर से निकाल लिए हैं। वहीं, उनकी बेटी बेटी दिव्यांशी (16) को बचा लिया गया है। जबकि देवेंद्र और प्रवीण कार के अंदर ही रह गए। पुलिस और एसडीआरएफ ने मशीनों की मदद से कार को पानी से बाहर निकालते हुए कार के अंदर से दोनों मृतकों के शव निकाले हैं। चौकी प्रभारी श्रीकोट महेश रावत का कहना है कि दिव्यांशी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसके माथे और हाथ में चोट है। उसने बताया कि कार पिता चला रहे थे।  

जब यह हादसा हुआ तो उसी दौरान वहां से अन्य वाहन भी गुजर रहे थे। जैसे लोग अपने वाहनों से बाहर आए, तो उन्होंने दिव्यांशी को नदी किनारे गिरे देखा। इन्हीं वाहनों में शामिल एक कार में सवार युवक बिना किसी देरी के सीधी खाई की तरफ दौड़ पड़ा और दिव्यांशी को कंधे में अन्य लोगों की मदद से ऊपर ले आया। वहीं कार स्वामी ने सीट बेल्ट नहीं पहनी होती तो शायद बाहर छिटकने से उनकी भी जान बच सकती थी। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।

To Top