देहरादूनः राज्य में सड़क हादसों के वजह से आए दिन कई लोगों को अपनी जिदंगी गवानी पड़ती है। ऐसा ही एक दर्दनाक सड़क हादसा देवप्रयाग से सामने आया है। जहां एक कार अलकनंदा नदी में जा गिरी। हादसे में कार सवार दंपति घायल हो गए थे। अस्पताल ले जाते वक्त पत्नी ने दम तोड़ दिया। वहीं पति को इलाज के लिए श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि हादसा बदरीनाथ हाईवे पर हुआ। रविवार को पौड़ी में रहने वाले दंपति दिल्ली से अपने गांव लुनेठ लौट रहे थे। शाम चार बजे उनकी कार लक्ष्मोली से पहले हादसे का शिकार हो गई। बेकाबू कार सड़क से नीचे गिरते हुए सीधे अलकनंदा नदी में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। और लोगों ने तुरंत प्रशासन को सूचना दी। इसके बाद कीर्तिनगर और देवप्रयाग से बचाव दल बुलाया गया। बचाव टीम घायलों को नदी से निकाल कर सड़क तक लाईं।
हादसे में मरने वाली महिला का नाम परमेश्वरी देवी है, वो 50 साल की थीं। महिला के पति सुमन देव (52) का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के समय कार सुमन देव चला रहे थे। पर दिल्ली से गांव तक का ये सफर उनके लिए बेहद दर्दनाक अनुभव बन गया। हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है।
pc: rajyasameeksha