Uttarakhand News

Rishikesh सड़क हादसा, अनियंत्रित कार खाई में गिरी, किशोरी की मौत, पांच घायल


देहरादूनः राज्य में सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहें हैं। उत्तराखंड की सुन्दर पहाड़ियों का सफर आए दिन खौफनाक बनते जा रहा हैं। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा ऋषिकेश-श्रीनगर हाईवे से सामने आया है। जहां ब्रह्मपुरी के पास पर्यटकों से भरी एक कार अनियंत्रित होकर खाई में समा गई। हादसे में कार सवार एक किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

बता दें कि हादसे के बाद घायलों का राजकीय चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। थानाध्यक्ष मुनिकीरेती राम किशोर सकलानी का कहना है कि जिला बागपत और दिल्ली के छह लोग तपोवन स्थित नीरगड्ड वाटर फॉल में नहाने गए थे। नहाने के बाद सभी कार से शिवपुरी जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार ब्रह्मपुरी के पास पहुंची तो कार 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। इसके बाद लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से कार सवारों को खाई से बाहर निकाला।

हादसे में काजल (17) पुत्री सुधीर सरवालिया निवासी गली नंबर 06 बडोली रोड कस्बा बड़ौत जिला बागपत की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं चालक सहित अन्य पांच गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे के बाद घायलों को राजकीय अस्पताल (एसपीएस) पहुंचाया गया। हादसे में शिल्पी (27) पुत्री सुधीर सरवालिया निवासी गली नंबर 06 बडोली रोड कस्बा बड़ौत जिला बागपत, अमित (32) पुत्र सुधीर सरवालिया, अंकिता (23) पुत्री महेंद्र सिंह निवासी वजीराबाद, जलबोर्ड कॉलोनी दिल्ली, अनुष्का (16), अब्दुल हमीद (25)  पुत्र मौहम्मद यामीन निवासी कौलाना रोड, कस्बा बड़ौत थाना बड़ौत जिला बागपत दक्षिणी चमरान गंभीर रुप से घायल हुए हैं।

max face clinic haldwani

photo source-amar ujala

To Top