हल्द्वानी: राज्य में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। राहत की बात ये है कि ठीक होने वालों की संख्या भी अच्छी है जो राहत देती है। लेकिन पिछले कुछ वक्त से राज्य में बिना ट्रैवल हिस्ट्री वाले केस सामने आ रहे हैं। देहरादून में बुधवार को 20 मामले सामने आए और तीन लोग ऐसे हैं, जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। चंपावत में भी दो मामले ऐसे सामने आए हैं जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।
यही हाल उत्तरकाशी का भी है, जहां बुधवार चार लोग कोरोना बिना कोई ट्रैवल हिस्ट्री के कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। नैनीताल में भी तीन मामले ऐसे सामने आए हैं जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। मौजूदा हालात देखते हुए साफ है कि जिन जनपदों में अभी तक सैंपल जांच में कमी है, उन में बढ़ाने पर ध्यान देने की जरूरत है। इससे कोरोना से जंग में स्थिति मजबूत होगी।
प्रदेश में कोरोना के 2947 मामले आ चुके हैं और 2317 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 562 मरीज प्रदेश के विभिन्न कोविड केयर सेंटर और अस्पतालों में भर्ती हैं। कोरोना संक्रमित 41 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 27 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। राज्य का रिकवरी रेट वाकई बहुत तीव्रता से बढ़ रहा है जो 78.62 फीसद है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात को 1554 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली। इनमें 1488 की रिपोर्ट निगेटिव और 66 केस पॉजिटिव हैं। इनमें सर्वाधिक 22 मामले जनपद नैनीताल से हैं। जिनमें सात दिल्ली व एक व्यक्ति मुरादाबाद से लौटा है। 14 अन्य 18 लोग पूर्व में संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के संपर्क में आए हैं। बुधवार को अल्मोड़ा से 5 मरीज, बागेश्वर से 1, देहरादून से 4, हरिद्वार और नैनीताल से 5-5, पौड़ी गढ़वाल से 2, पिथौरागढ़ से 8, उत्तरकाशी से 13 और यूएसनगर से 43 मरीज स्वस्थ हुए ।