Uttarakhand News

उत्तराखंड बड़ी खबर: चारधाम यात्रा आठ जून से सीमित तरीके से शुरू होगी


चारधाम यात्रा आठ जून से सीमित तरीके से शुरू होगी
photo source-https://www.sacredyatra.com/

उत्तराखंड में आठ जून से चारधाम यात्रा सीमित तरीके से शुरू हो जाएगी । उत्तराखंड सरकार इसकी तैयारी में जुटी हुई है। मंगलवार को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक ने कहा कि हम आठ जून से चारधाम यात्रा शुरू करने की तैयारियों कर रहे हैं। यह यात्रा शुरूआत में सीमित तौर पर शुरू होगी और बाद में अन्य राज्य सरकारों से बातचीत करने के बाद इसको दूसरे राज्यों के तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए भी खोल दिया जाएगा ।

मदन कौशिक ने कहा, ‘’हम चारधाम यात्रा शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं । हम आठ तारीख के बाद इसे सीमित संख्या में शुरू करेंगे।’’ उत्तराखंड में उच्च हिमालयी क्षेत्रों में स्थित बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर एक—डेढ माह पहले खुल चुके हैं लेकिन कोरोना संकट के चलते उन्हें अभी श्रद्धालुओं को दर्शन करने की इजाजत नहीं है।

Join-WhatsApp-Group

यह पहला अवसर होगा जब महामारी के चलते तीर्थयात्री चारधामों के दर्शन से वंचित हैं । गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट 24 अप्रैल को अक्षय तृतीया के पर्व पर खोले गये थे जबकि केदारनाथ मंदिर के कपाट 29 अप्रैल को और बदरीनाथ के द्वार 15 मई को खोले गये थे । कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हम अन्य राज्य सरकारों से बसें चलाने के संबंध में विचार करेंगे और उसके बाद ही वहां के राज्यों के श्रद्धालु और पर्यटक हमारे यहां आ पाएंगे । उन्होंने स्पष्ट किया कि यात्रा शुरूआती दौर में सीमित ही होगी ।

To Top