मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखण्ड के पूर्व राज्यपाल सुदर्शन अग्रवाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने पूर्व राज्यपाल सुदर्शन अग्रवाल की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है.
अपने शोक संदेश में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि स्व0 सुदर्शन अग्रवाल ने राज्यपाल के रूप में उत्तराखण्ड को दिशा देने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा. वे एक कुशल प्रशासक व विधिवेत्ता थे. उनकी समाजसेवा व शिक्षा में विशेष रूचि थी. उन्होंने रोटरी क्लब व अन्य संस्थाओं के माध्यम से सामाजिक कार्यों में भूमिका निभाई. ‘‘हिम ज्योति स्कूल’’ देहरादून को उनकी विशिष्ट देन है.
उत्तराखण्ड के पूर्व राज्यपाल सुदर्शन अग्रवाल के निधन पर राज्य में 04 जुलाई, 2019 को एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है. राजकीय शोक के दिन प्रदेश के समस्त कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे तथा कोई शासकीय मनोरंजन के कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जायेंगे