Uttarakhand News

हल्द्वानी: बनभूलपुरा क्षेत्र में सीएम त्रिवेंद्र रावत ने CURFEW लगाने का आदेश दिया


हल्द्वानी: कोरोना वायरस जांच के लिए पहुंची मेडिकल टीम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की हर कोई निंदा की है। एक दिन पहले बनभूलपुरा क्षेत्र ( गली नंबर 8) में हुई घटना के बाद सीएम त्रिवेंद्र रावत ने सख्त एक्शन लिया है। लोगों ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया। क्षेत्र में केवल अफवाह के वजह से हालात खराब हो गए। इस क्षेत्र में सीएम रावत ने CURFEW लगाने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार की नजर राज्य के हर शहर पर है और हम ऐसे हालात को हाथ से जाने नहीं दे सकते हैं। इसके लिए सरकार कोई भी सख्त कदम उठाने के लिए तैयार हैं। ये वक्त हंगामा खड़ा करना नहीं प्रशासन का सहयोग करने का है। CURFEW में आप अपने घरों से नहीं निकल सकते हैं। अगर किसी जरूरी काम से बाहर निकलना होगा तो आपको पुलिस से पहले अनुमति लेनी होगी। उल्लंघन करने पर जुर्माना लग सकता है या फिर गिरफ्तार किया जा सकता है। गंभीर प्रकार की गड़बड़ी करने के दोषी पर गोली चलाने तक का अधिकार होता है।

सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि राज्य में स्थिति कन्ट्रोल में हैं लेकिन आशंकाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है। हम सावधानियां बरतने की जरूरत हैं। राज्य में 7 लोग ठीक हुए हैं जो अच्छे संकेत हैं। रविवार को बनभूलपुरा में मेडिकल टीम कोरोना वायरस जांच हेतु क्षेत्र में गई है लेकिन इमाम को लेकर किसी ने अफवाह उड़ा दी और लोग विरोध प्रदर्शन पर उतर आए। इसके बाद CURFEW जैसा सख्त फैसला सरकार को लेना पड़ा है। सीएम ने कहा कि जब हमने वहां पर हालात की जानकारी ली, तो हमें हर हाल में वहां कर्फ्यू लगाना पड़ा।

To Top