हल्द्वानी: निकाय चुनाव की हवा हल्द्वानी शहर में तेज हो गई है। शब्दों से आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है। जनता के सामने प्रत्याशी अपना-अपना विकास मॉडल सामने रख रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस उम्मीदवार सुमित हृदयेश ने सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे। इस मौके पर सुमित ने कहा की यह चुनाव विनाश बनाम विकास है, क्योंकि जिस पार्टी के कार्यकर्ता अपनी पूर्व मेयर की शिकायत लेकर आलाकमान के पास गए हो वो शहर के लिए कैसे मेयर साबित हो सकता है, यह अंदाजा लगाना सहज है। उन्होंने कहा कि निगम के नए सीमा विस्तार में आये गांवो में पहले उचित सुविधा जैसे सीवर और कूड़ा निस्तारण से छुटकारा दिलवाया जाएगा फिर उन्हें टेक्स के दायरे में लाया जायेगा। आम जनता के हितों के साथ कांग्रेस हमेशा खड़ी रही है।
https://youtu.be/C43UX6kVa6A
वही बेटे सुमित के साथ नांमाकन कराने पहुंची नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदेश ने कहा की निगम में हुए भ्रष्टाचार, ठप विकास कार्यो, और राज्य सरकार की नाकामी को लेकर वे जनता के बीच जाएंगे, जिससे जनता यह तय कर लेगी की हलद्वानी नगर निगम का विकास कौन बेहतर तरीक़े से कर सकता है।
इससे पहले भाजपा प्रत्याशी जोंगिदर पाल सिंह रौतेला ने भी नामांकन किया। उन्होंने भ्रष्टाचार पर लग रहे आरोपों को सिरे से खारिज किया और जीत के प्रति आश्वस्त नजर आए।