उत्तराखंड में कोरोना वायरस को मात देने वालों की संख्या 1077 हो गई है। रात 9 बजे जारी हुए मेडिकल बुलेटिन के अनुसार मौत के 2 मामले और कोरोना वायरस के 26 नए मामले सामने आए हैं। पहले नए मामले पर नजर डाले तो देहरादून से 5, ऊधमसिंह नगर से 5, टिहरी से 1 , पौड़ी से 9, हरिद्वार से 4 और उत्तरकाशी से दो मामले सामने आए हैं। जबकि कुल संक्रमण का आंकड़ा 1785 हो गई है। उत्तराखंड में कोरोना वायरस के चलते कुल 23 लोगों की जान जा चुकी है।
कोरोना वायरस से ठीक होने वालों का आंकड़ा- 1077
शनिवार को कोरोना वायरस को मात देने वालो की संख्या 130 रही। ठीक होने वालों की लिस्ट में देहरादून सबसे आगे चल रहा है। देहरादून में 244 मरीज स्वस्थ हुए हैं,नैनीताल दूसरे नंबर पर जहां 216 मरीज ठीक हुए हैं। इसी क्रम में अल्मोड़ा के 71, बागेश्वर में 18, चमोली में 44, हरिद्वार में 82, चंपावत में 44, पौड़ी में 28, पिथौरागढ़ में 27 रुद्रप्रयाग में 23, टिहरी में 192, ऊधम सिंह नगर में 81 और उत्तराकाशी में 22 मरीज ठीक हुए हैं।
देश में कोरोना वायरस के मामले
भारत में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 3,08,993 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11,458 नए मामले सामने आए हैं और 386 लोगों की मौत हुई है। देश में पहली बार 24 घंटों में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आए हैं और मौतें हुई हैं। अभी तक 8,884 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1,54,330 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं। रिकवरी रेट में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है। यह 49.94 प्रतिशत पर पहुंच गया है। देश के सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए।