Uttarakhand News

उत्तराखंड में कोरोना वायरस का एक और मामला, पंजाब पुलिस ने की मदद


उत्तराखंड में कोरोना वायरस का एक और मामला, पंजाब पुलिस ने की मदद

उत्तराखण्ड के ऊधमसिंह नगर जिले से कोरोना संक्रमण के मामले आने का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को एक अन्य मामला सामने आया है। ऊधमसिंह नगर में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 14 हो गई है। खबर के अनुसार पीडित व्यक्ति बाजपुर का रहने वाला है। यह व्यक्ति पेशे से एक ट्रक चालक है। वह पंजाब से माल लेकर यहां बाजपुर की फैक्ट्री पहुंचा था।पंजाब पुलिस की ओर से यह जानकारी उत्तराखंड प्रशासन को दी थी, जिसके बाद चालक को पुलिस ने पकड़ा। संदेह होने पर इस व्यक्ति का फतेहगढ़ में सैंपल ले लिया गया था। जांच के लिए भेजे के बाद जो रिपोर्ट सामने आई उसमें पाया गया कि चालक कोरोना संक्रमित है। इस व्यक्ति का सैंपल लेकर दोबारा से जांच के लिए भेजा गया। इस मामले के सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 69 हो गई है। इसमें से 46 लोगों ने कोरोना वायरस को मात देने में कामयाबी पाई है।

अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 34
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 08
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 10
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 14
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस – 00
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 1

Join-WhatsApp-Group

To Top