हल्द्वानी: राज्य में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अनलॉक-3 के बाद ये आंकड़े लगातार टेंशन पैदा कर रहे हैं क्योकि इनकी गति भी बढ़ी है। मंगलवार को दो संक्रमितों की मौत और 411 कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 3787 पहुंच गई है। वहीं राज्य में कुल मामलों की संख्या 10432 हो चुकी है। कोरोना वायरस के मामले हरिद्वार,देहरादून, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में सबसे ज्यादा देखें जा रहे हैं। एक वक्त था जब उत्तराखंड में कोरोना रिकवरी प्रतिशत 80 से पार चल रहा था लेकिन कोरोना रिकवरी 62 प्रतिशत से थोड़ा ऊपर है। इस आर्टिकल में हम आपकों उत्तराखंड के सभी जिलों के रिकवरी रेट के बारे में बताएंगे।
1-अल्मोड़ा जिले में कोरोना वायरस रिकवरी रेट 81.04 प्रतिशत हैं। 2 मरीजों ने दम तोड़ा है। जिले में कोरोना वायरस के 364 केस सामने आ चुके हैं। इसमें से 295 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। फिलहाल 66 मरीजों का इलाज चल रहा है।
2- बागेश्वर जिले में कोरोना रिकवरी रेट 88.48 प्रतिशत है। वहीं एक मरीज की मौत का मामला भी सामने आया है। जिले में कोरोना वायरस के 165 केस सामने आ चुके हैं। इसमें से 146 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। फिलहाल 18 मरीजों का इलाज चल रहा है।
3- चमोली में कोरोना रिकवरी रेट 77.31 प्रतिशत है। जिले में कोरोना वायरस के 119 केस सामने आ चुके हैं। इसमें से 92 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। फिलहाल 27 मरीजों का इलाज चल रहा है।
4- चंपावत जिले में कोरोना वायरस रिकवरी रेट 58. 64 प्रतिशत है। जिले में दो मरीज ने दम तोड़ा है। जिले में कोरोना वायरस के 162 केस सामने आ चुके हैं। इसमें से 95 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। फिलहाल 65 मरीजों का इलाज चल रहा है।
5-देहरादून में कोरोना वायरस रिकवरी रेट 75.95 प्रतिशत है। जिले में 80 मरीज की मौत कोरोना वायरस के वजह से हुई है। जिले में कोरोना वायरस के 2154 केस सामने आ चुके हैं। इसमें से 1636 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। फिलहाल 411 मरीजों का इलाज चल रहा है।
6- हरिद्नार में कोरोना वायरस रिकवरी रेट 54.07 है। जिले में 5 मरीज की मौत कोरोना वायरस के वजह से हुई है। जिले में कोरोना वायरस के 2432 केस सामने आ चुके हैं। इसमें से 1315 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। फिलहाल 1104 मरीजों का इलाज चल रहा है।
7- नैनीताल जिले में रिकवरी रेट 60.59 प्रतिशत है। जिले में कोरोना वायरस के 1581 केस सामने आ चुके हैं। इसमें से 958 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। फिलहाल 595 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं कोरोना वायरस के चलते 27 मरीजों की मौत भी हुई है।
8- पौड़ी में कोरोना वायरस रिकवरी रेट 73.68 प्रतिशत है। जिले में कोरोना वायरस के 285 केस सामने आ चुके हैं। इसमें से 210 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। फिलहाल 70 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं कोरोना वायरस के चलते 4 मरीजों की मौत भी हुई है।
9- पिथौरागढ़ जिले में रिकवरी रेट 56.15 प्रतिशत है। यहां कोरोना वायरस के 203 केस सामने आ चुके हैं। इसमें से 114 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। फिलहाल 89 मरीजों का इलाज चल रहा है।
10- रुद्रप्रयाग में कोरोना रिकवरी रेट 72.38 प्रतिशत है। यहां कोरोना वायरस के 105 केस सामने आ चुके हैं। इसमें से 76 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। फिलहाल 28 मरीजों का इलाज चल रहा है। एक मरीज की मौत हुई है।
11- टिहरी में कोरोना वायरस रिकवरी रेट 81.78 प्रतिशत है। यहां कोरोना वायरस के 637 केस सामने आ चुके हैं। इसमें से 521मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। फिलहाल 114 मरीजों का इलाज चल रहा है। दो मरीज की मौत भी हुई है।
12- ऊधम सिंह नगर जिले में कोरोना रिकवरी रेट 42.84 प्रतिशत है। जिले में कोरोना वायरस के 1865 केस सामने आ चुके हैं। इसमें से 799 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। फिलहाल 1054 मरीजों का इलाज चल रहा है।ऊधमसिंह नगर जिले में 11 मरीजों की मौत हुई है।
13- उत्तरकाशी में कोरोना वायरस रिकवरी रेट 59.16 प्रतिशत है। जिले में कोरोना वायरस के 360 केस सामने आ चुके हैं। इसमें से 213 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। फिलहाल 146 मरीजों का इलाज चल रहा है। जिले में कोरोना वायरस के चलते एक मरीज की मौत हुई है।