हल्द्वानी: कोरोना वायरस की हार सिलसिला शुरू हो गया है। कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन उसे मात देने वालों संख्या भी बढ़ रही है। उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 46 है और इस बीमारी को 19 लोगों ने हरा दिया है। कोरोना वॉरियर्स का परिश्रम रंग ला रहा है और हम जल्द इस वायरस को हराने में कामयाब हो जाएंगे।
मंगलवार शाम को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल से खबर आई कि 6 लोग कोरोना वायरस की चपेट से मुक्त हो गए हैं। बताया जा रहा है कि इनमें तीन हल्द्वानी और तीन यूपी के अमरोहा के रहने वाले हैं। सभी को मंगलवार को हॉस्पिटल से मोतीनगर क्वारंटीन सेंटर भेज दिया गया है, यहां ये 14 दिन की निगरानी में रहेंगे। अस्पताल में अभी सात अन्य रोगियों का इलाज चल रहा है।इस खबर ने पूरे राज्य कों ऊर्जा से भर दिया है।
मरीजों की कम हो रही संख्या के बाद डॉक्टरों और अस्पताल प्रशासन खुश हैं। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि यह खुशी की बात है कि कोविड-19 के छह रोगी स्वस्थ होकर जा रहे हैं। ये सभी नतीजे डॉक्टर्स को भी सकारात्मक रख रहा है। अभी पॉजिटिव सात रोगी भर्ती हैं और हमे उम्मीद है कि जल्द ही स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होकर जाएंगे। उन्होंने बताया जो मरीज सही हुए हैं उनमें से तीन रोगियों (उम्र 20 से 32 वर्ष) को जिला अस्पताल रुद्रपुर से तीन अप्रैल को एसटीएच में भर्ती कराया गया था।
ये लोग हल्द्वानी के बनभूलपुरा के रहने वाले हैं। चार अप्रैल को तीन और रोगी (उम्र 17 से 18 वर्ष) को फैसिलिटी क्वारंटीन बागजाला गौलापार में भर्ती कराया गया था। ये अमरोहा के रहने वाले हैं। कोविड-19 के पॉजिटिव रोगियों के इलाज के 15 दिन बाद 24 घंटे के भीतर कोविड-19 के सैंपल की दो बार जांच की गई, जिनकी रिपोर्ट लगातार निगेटिव आई। उनकी अन्य रिपोर्ट भी ठीक आई। इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया।
बता दें कि एसटीएच के आइसोलेशन वार्ड में 31 मरीज भर्ती हैं। जिनमें सात मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं। रामनगर अस्पताल में 17 लोग आईशोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। मोतीनगर क्वारंटीन सेंटर में 53, टीआरसी मल्लीताल में 12, समेत 326 लोगों को जिले में विभिन्न जगह पर क्वारंटीन किया गया है। यहां से 261 लोगों को छुट्टी भी दी गयी है वहीं उत्तराखंड में सात ऐसे जिले हैं जहां कोरोना वायरस का कोई भी मामला सामने नहीं आया है।