हल्द्वानी: गुरुवार को उत्तराखंड में 2220 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के आंकड़े 116244 हो गए हैं जिसमें से 99777 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। 397 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इसके अलावा गुरुवार को 9 मरीजों की मौत भी हुई है और कुल मौत का आंकड़ा 1802 हो गया है। राज्य में 12484 केस एक्टिव हैं। रिकवरी रेट 85.83 प्रतिशत हो गया है। बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए शादी समारोह में 200 लोगों को ही एंट्री मिल पाएगी।
उत्तराखंड में गुरुवार को 2220 कोरोना वायरस के मामले सामने आए
— haldwanilive (@haldwanilive1) April 15, 2021
15 अप्रैल 2021 pic.twitter.com/FrMTXWOUS8
गुरुवार को सामने आए 2220 कोरोना वायरस केस
अल्मोड़ा में 55 , बागेश्वर में 15 , चमोली में 25, चंपावत में 26, देहरादून में 914,हरिद्वार में 613, नैनीताल में 156, पौड़ी में 105 , पिथौरागढ़ में 29 , रुद्रप्रयाग में 49, टिहरी में 79, ऊधमसिंह नगर में 131 और उत्तरकाशी में 23 मामले सामने आए हैं।
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के चलते मौत के आंकड़े-1802
अल्मोड़ा में 27 , बागेश्वर में 17 , चमोली में 15, चंपावत में 9, देहरादून में 1034,हरिद्वार में 180, नैनीताल में 245, पौड़ी में 61 , पिथौरागढ़ में 48 , रुद्रप्रयाग में 10, टिहरी में 17, ऊधमसिंह नगर में 122 और उत्तरकाशी में 17 मामले सामने आए हैं।