उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक बार फिर राज्य में 200 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 224 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6328 हो गई है।
राज्य में कोरोना के 2549 एक्टिव केस हैं। वहीं 3675 कोरोना रोगी ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि 66 संक्रमितों की मौत हुई है। उत्तराखंड में कोरोना के मामले अब 18.23 दिन में दोगुने हो रहे हैं, वहीं रिकवरी रेट घटकर 58.07% हो गया है।
उत्तराखंड में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज राजधानी देहरादून से सामने आए हैं, यहां अब तक 1447 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी हैं। वहीं हरिद्वार में कोरोना का आंकड़ा 1247 हो गया है। उधमसिंह नगर-1055, नैनीताल 979, टिहरी-498, अल्मोड़ा-270, पौड़ी-199, उत्तरकाशी-178, पिथौरागढ़-108, बागेश्वर-98, चंपावत-96, चमोली-83 और रुद्रप्रयाग में 70 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं।
भारत में कोरोना वायरस के मामले 14 लाख के पार पहुंच चुके हैं, जिनमें से लगभग 5 लाख मामले अभी भी सक्रिय हैं। देश में लगातार संक्रमण के मामलों में तेजी दिखी है और काफी उछाल आया है। ताजा आंकड़े देश के लिए और भी चिंताजनक है, क्योंकि पूरी दुनिया में अब सबसे तेजी से कोरोना संक्रमण भारत में ही फैल रहा है। बीते एक सप्ताह में ही इसमें काफी उछाल देखा गया है।