Uttarakhand News

उत्तराखंड में सामने आए कोरोना वायरस के 3 दर्जन से ज्यादा नए केस


देहरादून: राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 1985 हो गई है। दिन में जारी हुए मेडिकल बुलेटिन में कोरोना वायरस के 43 नए केस सामने आए हैं। अल्मोड़ा जिले से 14, देहरादून से आठ, नैनीताल जिले से आठ, पौड़ी गढ़वाल से एक, टिहरी गढ़वाल से नौ, रुद्रप्रयाग से दो और उत्तरकाशी से एक कोरोना वायरस का मामला सामने आया है। जबकि राज्य में आज 11 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है और ठीक होने वालों की संख्या 1230 हो गई है।

उत्तराखंड में कोरोनास वायरस के 1985 मामले

अल्मोड़ा 99,बागेश्वर 42, चमोली 44, चंपावत 48, देहरादून 507, हरिद्नार 238,नैनीताल 348, पौड़ी 72, पिथौरागढ़ 60, रुद्रप्रयाग 48, टिहरी 317, ऊधमसिंह नगर 122 और उत्तरकाशी 40

Join-WhatsApp-Group

देश में कोरोना वायरस के मामले

भारत में लॉकडाउन खुलने के साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा जारी है। देश में रोजाना हजारों की संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 10,974 नए मामले सामने आए हैं और 2003 मौतें हुई हैं। देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 3,54,065 हो गई है जिसमें 1,55,227 सक्रिय मामले है और 1,86,935 लोग ठीक या डिस्चार्ज होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं।

कोरोना के संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी बहुत तेजी से बढ़ रही है। देश में अबतक 11,903 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना का सबसे ज्यादा प्रभाव महाराष्ट्र में है। वहीं आंध्र प्रदेश में आज कोरोना वायरस के 275 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 5,555 हो गई है जिसमें से 2,559 सक्रिय मामले हैं। कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 90 है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है।

To Top